नीति आयोग भारत सरकार द्वारा गठित एक संस्थान है जिसे योजना आयोग के स्थान पर बनाया गया है। यहाँ पर NITI ka full form राष्ट्रीय भारत परिवर्तन संस्थान है।इस सम्बन्ध में मंत्रिमंडल का प्रताव 1 जनवरी 2015 को जारी किया गया था।
नीति आयोग की प्रशासनिक संरचना
अध्यक्ष: प्रधानमंत्री
उपाध्यक्ष: प्रधानमंत्री द्वारा नियुक्त
संचालन परिषद: सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्रशासित प्रदेशों के उपराज्यपाल।
क्षेत्रीय परिषद: विशिष्ट क्षेत्रीय मुद्दों को संबोधित करने के लिये प्रधानमंत्री या उसके द्वारा नामित व्यक्ति मुख्यमंत्रियों और उपराज्यपालों की बैठक की अध्यक्षता करता है।
तदर्थ सदस्यता: अग्रणी अनुसंधान संस्थानों से बारी-बारी से 2 पदेन सदस्य।
पदेन सदस्यता: प्रधानमंत्री द्वारा नामित केंद्रीय मंत्रि परिषद के अधिकतम चार सदस्य।
मुख्यकार्यकारी अधिकारी (CEO): भारत सरकार का सचिव जिसे प्रधानमंत्री द्वारा एक निश्चित कार्यकाल के लिए नियुक्त किया जाता है।
विशेष आमंत्रित: प्रधानमंत्री द्वारा नामित विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ।
नीति आयोग के दो प्रमुख हब है।
(1) Team India Hub – यह राज्यों और केंद्र के बीच इंटरफेस का काम करता है।
(2) Knowledge & Innovation Hub – यह नीति आयोग के थिंक-टैंक के समान काम करता है।
NITI Aayog me naukri kaise paye | NITI Ayog me job Kaise milti hai
ISRO में जॉब कैसे पाये?
अगर आप NITI Aayog मे job पाना चाहते है तो आपको NITI Aayog के official वेबसाइट पर ही आवेदन करना चाहिए. कहने का मतलब है कि आपको https://www.niti.gov.in/career/vacancy-circular इस वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा. आप इसके official वेबसाइट पर जाकर job की भर्ती की सूचना प्राप्त कर सकते है अन्यथा आप इस पोर्टल पर भी NITI Aayog me Bharti सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है।नीति आयोग समय-समय पर आवश्यकता के अनुसार कर्मचारियों की भर्ती करता है जिसकी जानकारी हेतु आप को रेगुलरली Employment News पढ़ते रहना चाहिए।
नीति आयोग में किन पदों पर भर्ती होती है –
नीति आयोग में सामान्यतः Sr. Consultant (Law), Public Policy Specialist – (Consultant Gr.II), Public Policy Analyst-Gr.I (Law), Public Policy Analyst – (Consultant Gr.I), Consultant Gr.I (Agriculture), Consultant Grade-I (Energy), and Young Professional, Innovation Lead, Innovation Lead (IT), Innovation Lead (Media Communication), Young Professional, Young Professional (IT), Young Professional (Media Communication) in Atal Innovation Mission पदों की भर्ती होती है।
Leave a Reply