RBI Me Job Kaise Paye

RBI me job kaise paye | RBI me Naukari Kaise Paye

RBI Recruitment – Eligibility Criteria, Exam Pattern, Selection Process, Syllabus & RBI Exam Papers

भारत में बहुत सारे बैंक है जिन्हे आप राष्ट्रीयकृत बैंक एवं प्राइवेट बैंक के रूप में जानते होंगे साथ ही आपने रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया का नाम भी सुना या पढ़ा होगा। लेकिन क्या आप जानते है इन सभी बैंकों से भी बहुत ज्यादा बड़ी बैंक का नाम है भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) यह बैंक ही सभी बैंक की नीतियों को तैयार करती है, ये बैंक डिसिशन लेती है की कौनसी बैंक किस तरह काम करेगी.

RBI Kya Hai –

भारतीय रिजर्व बैंक, अंग्रेज़ी: Reserve Bank of India, भारत का केन्द्रीय बैंक है। इसी बैंक के द्वारा भारत के सभी बैंकों का संचालन होता है। रिज़र्व बैक भारत की अर्थव्यवस्था को नियन्त्रित करता है। पूरे भारत में रिज़र्व बैंक के कुल 29 क्षेत्रीय कार्यालय हैं जिनमें से अधिकांश राज्यों की राजधानियों में स्थित हैं जिनके Address निम्नलिखित है।

Reserve Bank of India Office Address –

No. Address
1

 

Reserve Bank of India, Ashram Road, Ahmedabad – 380 014
2 Reserve Bank of India, 10/3/08, Nrupatunga Road, Bangaluru – 560 001
3 Reserve Bank of India, Hoshangabad Road, Bhopal – 462 011
4 Reserve Bank of India, Pandit Jawaharlal Nehru Marg, Bhubaneswar -751 001
5 Reserve Bank of India, Central Vista, Opp. Telephone Bhawan, Sector- 17, Chandigarh – 160 017
6 Reserve Bank of India, Fort Glacis, 16, Rajaji Salai, Chennai – 600 001
7 Reserve Bank of India, Station Road, Panbazar, Guwahati – 781 001
8 Reserve Bank of India, 6-1-56, Secretariat Road, Saifabad, Hyderabad – 500 004
9 Reserve Bank of India, Rail Head Complex, Jammu – 180 012
10 Reserve Bank of India, Rambagh Circle, Tonk Road, Jaipur – 302 052
11 Reserve Bank of India, Mahatma Gandhi Road, Kanpur – 208 001
12 Reserve Bank of India, 15, N.S. Road, Kolkata – 700 001
13 Reserve Bank of India, Main Building, Sahid Bhagat Singh Road, Mumbai – 400 001
14 Reserve Bank of India, Main Office Building, Dr. Raghvendra Rao Road, Civil Lines, Nagpur – 440 001
15 Reserve Bank of India, South Gandhi Maindan, Patna – 800 001
16 Reserve Bank of India, 6, Sansad Marg, New Delhi – 110 001
17 Reserve Bank of India, Bakery Junction, Thiruvananthapuram – 695 033

भारतीय रिज़र्व बैंक की स्थापना –

भारतीय रिज़र्व बैंक (Reserve Bank of India-RBI) की स्थापना भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 के प्रावधानों के अनुसार 1 अप्रैल, 1935 को हुई थी।
शुरुआत में रिज़र्व बैंक का केंद्रीय कार्यालय कोलकाता में स्थापित किया गया था जिसे वर्ष 1937 में स्थायी रूप से मुंबई में स्थानांतरित कर दिया गया। केंद्रीय कार्यालय वह कार्यालय है जहाँ RBI के गवर्नर बैठते है और जहाँ नीतियाँ निर्धारित की जाती हैं।
यद्यपि प्रारंभ में यह निजी स्वमित्व वाला था, वर्ष 1949 में RBI के राष्ट्रीयकरण के बाद से इस पर भारत सरकार का पूर्ण स्वामित्व है।

RBI Kya Kam Karti Hai –

मौद्रिक प्रधिकारी (Monetary Authority)
मौद्रिक नीति तैयार कर उसका कार्यान्वयन और निगरानी करता है।
उद्देश्य: विकास के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए मूल्य स्थिरता बनाए रखना।
रिज़र्व बैंक यह कार्य वित्तीय पर्यवेक्षण बोर्ड (Board for Financial Supervision-BFS) के दिशा-निर्देशों के अनुसार करता है। इस बोर्ड की स्थापना भारतीय रिज़र्व बैंक के केंद्रीय निदेशक बोर्ड की एक समिति के रूप में नवंबर 1994 में की गई थी।

Reserve Bank of India me job kaise paye –

आरबीई बैंक में जॉब पाने के लिए आपको सामान्यतः कम से कम किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होना चाहिए। परन्तु यह अनिवार्य रूप से लागु नहीं कह सकते। क्योंकि अलग अलग पदों हेतु अलग अलग अनिवार्य योग्यता चाहिए जैसे – रिज़र्व बैंक में क्लर्क बनने हेतु आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री अनिवार्य है, आरबीई बैंक में जूनियर इंजीनियर का जॉब पाने के लिए आपको सामान्यतः डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल या सिविल इंजीनियरिंग की योग्यता होना चाहिए।

ऐसा नहीं है कि 10th पास आवेदक रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया में जॉब नहीं पा सकते बल्कि 10th पास आवेदक भी रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया में Office Attendant का जॉब पा सकते है। उपरोक्त सभी पदों हेतु समय समय पर आवश्यकता अनुसार रिज़र्व बैंक भर्ती प्रकाशित की जाती है।


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *