HPCL me Job Kaise Paye

HPCL me naukari kaise paye

HPCL kya hai | HPCL me Job Kaise Paye | HPCL ka full form in Hindi

आप सभी लोग अपनी बाइक, मोपेड या फिर कार में पेट्रोल भरने के लिए पेट्रोल पंप पर जाते हो तो आपने एच पी सी एल का नाम तो देखा ही होगा। जैसे भारत पेट्रोलियम, आई ओ सी एल भारत सरकार की आयल मार्केटिंग कंपनी है उसी तरह हिंदुस्तान पेट्रोलियम भी आयल मार्केटिंग के लिए भारत सरकार का एक उपक्रम है।

HPCL full form | HPCL Full Form in Hindi ( एच पी सी एल का हिंदी में फूल फॉर्म ) –

H – हिंदुस्तान
P – पेट्रोलियम
C – कारपोरेशन
L – लिमिटेड
अथार्त हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड

HPCL kya hai ? (एच पी सी एल क्या है ?) –

हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड भारत सरकार का एक उपक्रम और भारत के अग्रणी तेल कंपनी है जो कि भारत की दूसरी सब से बड़ी एकीकृत तेल शोधन और विपणन करने वाली कंपनी है और साथ ही एच पी सी एल को भारत सरकार द्वारा महारत्न कंपनी का दर्जा प्राप्त है। यह कंपनी फार्च्यून 500 कंपनियों में अपना स्थान रखती है। भारत में पेट्रोलियम उत्पादों के विपणन का कुल 20.9 % और तेल शोधन का 10.3 % हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन द्वारा ही किया जाता है।

HPCL Me Job Kaise Paye |हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन में नौकरी कैसे पाए –

अगर आप एच पी सी एल में जॉब करना या पाना चाहते है तो नीचे दिए गये step को follow करे .

सबसे पहले आपको इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री या इंजीनियरिंग डिप्लोमा करना होगा। .
उसके बाद इंजीनियरिंग डिप्लोमा वाले उम्मीदवार इंजीनियरिंग असिस्टेंट ग्रेड IV की जॉब और इंजीनियरिंग डिग्री वाले उम्मीदवार असिस्टेंट मैनेजर या एग्जीक्यूटिव या मैनेजमेंट ट्रेनी की जॉब के लिए apply कर सकते है।
आपको HPCL में आवेदन के लिए उनकी ऑफिसियल वेबसाइट https://www.hindustanpetroleum.com/ पर जा कर apply करना होगा .
उसके बाद आपको HPCL के द्वारा exam के लिए एडमिट कार्ड उनकी वेबसाइट पर अपलोड किया जायेगा। .
फिर आपको लिखित परीक्षा देना होगा। .
उसके बाद आपके लिखित परीक्षा की मेरिट लिस्ट के आधार पर आपको स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जायेगा .
technical टेस्ट या स्किल टेस्ट आपके प्रोफेशन के अनुसार होगा।
मेरिट लिस्ट के अनुसार आपको अंतिम चरण में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जायेगा। .
सभी चरणों में उपयुक्त पाए जाने पर आपका सिलेक्शन किया जायेगा।

HPCL Latest Recruitment Notice 2023-

यहाँ आपको बता दें कि वर्तमान में Hindustan Petroleum Corporation में Assistant Process Technician, Assistant Boiler Technician, Assitant Fire & Safety Officer, Assistant Maintenance Technician (Electrical) पदों की भर्ती हेतु HPCL Recruitment Notification 2023 प्रकशित किया है आपको HPCL में उपरोक्त पदों पर जॉब पाने के लिए आप

B.Sc. with Chemistry as Principal Subject (Honors)/ Polymer Chemistry/ Industrial Chemistry.
60% aggregate marks in Diploma in Chemical Engineering/ Petrochemical Engineering/ Chemical Engineering (Fertilizer)/ Chemical Engineering (Plastic & Polymer)/ Chemical Engineering (Sugar Technology)/ Refinery & Petrochemical Engineering/ Chemical Engineering (Oil Technology)/ Chemical Engineering (Polymer Tech)
OR
1st Class Boiler Attendant Competency Certificate
OR
Diploma in Fire & Safety
OR
Diploma in Electrical Engineering

होना आवयशक है । इस हेतु आप अपनी शैक्षणिक योग्यता के आधार 18th Sept 2023  के पूर्व आवेदन कर सकते है। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी आप यहाँ क्लिक कर प्राप्त कर सकते है।

हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन की स्थापना 1974 में की गयी और इसका headquarter मुंबई महाराष्ट्र में स्थित है। यह एक लिस्टेड कंपनी है जो की BSE और NSE दोनों ही stock एक्सचेंज पर लिस्टेड है।

HPCL  Dividend History

Announcement Date Dividend Type Dividend (in %) Dividend in Rs. Per Share
20.05.2021 Final 227.5 22.75
16.06.2020 Final 97.5 9.75
20.05.2019 Final 94 9.40
05.02.2019 Interim 65 6.50
22.05.2018 Final 25 2.50
09.02.2018 Interim 145 14..50
30.05.2017 Final 11 1.10
23.03.2017 Interim 64 6.40
14.02.2017 Interim 225 22.50
27.05.2016 Final 160 16.00
02.03.2016 Interim 70 7.00
01.02.2016 Interim 115 11.50

Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *