MDL me job kaise paye

MDL me naukari kaise paye

MDL kya hai | MDL me Job Kaise Paye | MDL ka full form in Hindi

आप सभी लोगों ने शिपयार्ड शब्द तो सुना ही होगा फिर भी आप को बता देते है कि शिपयार्ड या डाकयार्ड किसे कहते है दरअसल शिपयार्ड या डाकयार्ड उस स्थान को कहते है जहाँ पर जलयानों का निर्माण एवं मरम्मत की जाती है ये जलयान अलग अलग उपयोग के हो सकते है जैसे सैनिक जलपोत, याच, यात्री जहाज इत्यादि MDL रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत भारत सरकार का एक सार्वजनिक उपक्रम है। जो कि एक अग्रणी शिपयार्ड है

MDL full form ( एम डी एल का हिंदी में फूल फॉर्म ) –

M – माझगांव
D – डॉक
L – लिमिटेड
अथार्त माझगांव डॉक लिमिटेड परन्तु वर्तमान में इसे माझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड के नाम जाना जाता है इसका पंजीकृत कार्यालय का पता निम्नानुसार है
माझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड
डाकयार्ड रोड, माझगांव
मुंबई – 440 010

MDL Me Job Kaise Kare | माझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड में नौकरी कैसे पाए –

अगर आप एम डी एल में जॉब करना या पाना चाहते है तो नीचे दिए गये step को follow करे .

सबसे पहले आपको इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री या इंजीनियरिंग डिप्लोमा करना होगा। .
उसके बाद इंजीनियरिंग डिप्लोमा वाले उम्मीदवार इंजीनियरिंग असिस्टेंट ग्रेड IV की जॉब और इंजीनियरिंग डिग्री वाले उम्मीदवार असिस्टेंट मैनेजर या एग्जीक्यूटिव या मैनेजमेंट ट्रेनी की जॉब के लिए apply कर सकते है।
एम डीएल में ऑपरेटर लेवल से मैनेजर तक के जॉब हेतु वेकन्सी समय समय पर विज्ञापन प्रकाशित होते रहते है। इसमें वर्तमान में नॉन एग्जीक्यूटिव पोस्ट्स जैसे एसी एवं रेफ्रीजिरेटर मैकेनिक, कंप्रेसर अटेंडेंट, ब्रास फिनिशर, कारपेंटर, चिप्पर ग्राइंडर, कम्पोजिट वेल्डर, डीजल क्रेन ऑपरेटर, डीजल कम मोटर मैकेनिक, इलेक्ट्रिक क्रेन ऑपरेटर, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, फिटर, गैस कटर, मशीनिस्ट, मिल राइट मैकेनिक, पेंटर,पाइप फिटर, स्ट्रक्चरल फैब्रीकेटर, यूटिलिटी हैंड, जूनियर क्वालिटी कण्ट्रोल इंस्पेक्टर ( मैकेनिकल,इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स), जूनियर ड्राफ्ट्समैन, जूनियर प्लानर एस्टीमेटर ( मैकेनिकल,इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स), फायर फाइटर, सेफ्टी इंस्पेक्टर, सिक्योरिटी सिपोय, लंच डेक क्रू इत्यादि पदों हेतु भर्ती निकाली है। जिसके लिए आईटीआई प्रमाण पत्र धारक, डिप्लोमा होल्डर्स, बारहवीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। एम डीएल में जॉब पाने हेतुु उम्मीदवार को ऑफिसियल वेबसाइट https://mazagondock.in/Career-Non-Executives.aspx पर जाकर आवेदन करना होगा।
उसके बाद आपको MDL के द्वारा exam के लिए एडमिट कार्ड उनकी वेबसाइट पर अपलोड किया जायेगा। .
फिर आपको लिखित परीक्षा देना होगा। .
उसके बाद आपके लिखित परीक्षा की मेरिट लिस्ट के आधार पर आपको स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जायेगा .
technical टेस्ट या स्किल टेस्ट आपके प्रोफेशन के अनुसार होगा।
मेरिट लिस्ट के अनुसार आपको अंतिम चरण में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जायेगा। .
सभी चरणों में उपयुक्त पाए जाने पर आपका सिलेक्शन किया जायेगा।

MDL Latest Recruitment Notice 2022-

यहाँ आपको बता दें कि वर्तमान में Mazagon Dock Shipbuilders Limited में Electrician, Fitter, Carpenter etc. technician पदों की भर्ती हेतु MDL Recruitment Notification 2022 प्रकशित किया है आपको MDL में उपरोक्त पदों पर जॉब पाने के लिए आप अपनी शैक्षणिक योग्यता के आधार 21 जुलाई 2022 के पूर्व आवेदन कर सकते है। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी आप यहाँ क्लिक कर प्राप्त कर सकते है।

यह एक लिस्टेड कंपनी है जो की BSE और NSE दोनों ही stock एक्सचेंज पर लिस्टेड है।

Mazagon dock  Dividend History

Announcement Date Dividend Type Dividend (in %) Dividend in Rs. Per Share
16.12.2021 Interim 71 7.10
10.06.2021 Final 18.3 1.83
01.02.2021 Interim 54.1 5.41

Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *