NIELIT Full Form aur NIELIT me Job kaise Paye

NIELIT kya hai | NIELIT me naukri kaise paye

NIELIT ka full form kya hai

NIELIT याने कि राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (अंग्रेजी में National Institute of Electronics and Information Technology) ,एक स्वायत्त वैज्ञानिक सोसायटी की स्थापना इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (ऍम ओई एंडआईटी), भारत सरकार के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत मानव संसाधन विकास और सूचना, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार प्रौद्योगिकी के उद्देश्य से की गई है।

वर्तमान में NIELIT के देश में कुल 43 केंद्र अलग अलग location पर स्थित है जो निम्नलिखित शहरों में है।
अगरतला, आइज़ौल, अजमेर, अलवालपूर, औरंगाबाद, भुबनेश्वर, कालीकट, चंडीगढ़, चेन्नई, चुचुईमतांग, चूड़चांदपुर, दिल्ली, डिब्रूगढ़, गंगटोक, गोरखपुर,गुवाहाटी,हरिद्वार, इम्फाल, ईटानगर,जम्मू, जोरहाट, कोहिमा, कोलकाता, कोकराझार, कुरुक्षेत्र, लखनपुर,लेह, लखनऊ, लुंगलेई, माजुली, मंडी,पासीघाट, पटना, पाली, रांची, सेनापति, शिलांग, शिमला, सिल्चर, श्रीनगर, तेज़पुर, तुरा और तेजू। NIELIT का मुख्यालय New Delhi में स्थित है और पुरे देश में 700 से अधिक Institutes का एक नेटवर्क है।

NIELIT के द्वारा निम्नलिखित कोर्स उपरोक्त Centers और Institutes के माध्यम से चलाये जाते है।
‘O’ Level (Foundation)
A’ Level (Advance Diploma)
‘B’ Level (MCA equivalent)
‘C’ Level (M-Tech level)
IT literacy courses such as CCC (Course on Computer Concept), BCC (Basic Computer Course)
और and long term and short term course जैसे
Information Security
ITeS-BPO(Customer Care/Banking)
Computer Hardware Maintenance (CHM-O/A level)
Bio-Informatics(BI-O/A/B level)
ESDM

NIELIT में नौकरी कैसे पाए –

यहाँ आपको बता दें कि वर्तमान में राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान में Finance Controller, Administrative & Finance Officer, Assistant Director (Finance, Admin) Senior Assistant (Accounts), Assistant, Stenographer, Junior Assistant, Scientist D, Scientist C, Senior Technical Assistant, Library & Information Assistant, Technical Assistant पदों की भर्ती हेतु NIELIT Recruitment Notification 2022 प्रकशित किया है आपको NIELIT में उपरोक्त पदों पर जॉब पाने के लिए आप इंजीनियरिंग ग्रेजुएट, साइंस में डिग्री इत्यादि होना आवयशक है । इस हेतु आप अपनी शैक्षणिक योग्यता के आधार 19 जुलाई 2022 के पूर्व आवेदन कर सकते है। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी आप यहाँ क्लिक कर प्राप्त कर सकते है।

You may also read this if you are going to appear in this exam –

NIELIT Technical Assistant Exam Syllabus
NIELIT Scientist Exam Syllabus

Last Updated on – 21st June 2022


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *