LIC Me Job Kaise Paye

LIC Me Job Kaise Paye | LIC me Naukri Kaise Paye

LIC मतलब भारतीय जीवन बीमा निगम भारत देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है और देश की सबसे बड़ी निवेशक कंपनी है. अब आपके दिमाग में एक प्रश्न आ रहा होगा कि क्या एल आई सी सरकारी है तो आपको बता दे कि यह पूर्ण रूप से भारत सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी है जिसकी स्थापना 1956 में हुई थी. तब से आज तक देश के लगभग हर शहर में भारतीय जीवन बीमा निगम का कार्यालय है. इसके देश में कुल 8 जोन (North, North Central, Central, East, South Central, Southern, Western & East Central) है.

LIC Me Job Kaise Paye | LIC Me Naukri Kaise Milegi

यदि आप LIC में जॉब करना या पाना चाहते है तो नीचे दिए गये step को follow करे .

सबसे पहले आपको किसी में विषय में स्नातक की डिग्री प्राप्त करना होगा। .
उसके बाद उम्मीदवार सहायक, सहायक प्रशासनिक अधिकारी या फिर सहायक विकास अधिकारी(Assistant, Assistant Administrative Officer (AAO) OR Assistant Administrative Officer) की जॉब के लिए आवेदन (apply) कर सकते है।
आपको LIC में आवेदन के लिए उनकी ऑफिसियल वेबसाइट https://www.licindia.in.पर जा कर apply करना होगा .
उसके बाद आपको LIC के द्वारा exam के लिए एडमिट कार्ड उनकी वेबसाइट पर अपलोड किया जायेगा। .
फिर आपको लिखित परीक्षा देना होगा। लिखित परीक्षा दो भागों में होती है. सर्वप्रथम प्राम्भिक परीक्षा ( Preliminary Exam) होगी. जो उम्मीदवार Preliminary Exam को पास कर लेंगे उनके लिए Main Exam होगी। Main Exam Qualify होने के उपरांत Interview (पोस्ट के अनुसार ) देना होगा।
अंतिम चरण में मेरिट लिस्ट के अनुसार आपको अंतिम चरण में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जायेगा। .
सभी चरणों में उपयुक्त पाए जाने पर आपका सिलेक्शन किया जायेगा।


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *