ISRO me job kaise paye

ISRO me Job Kaise Paye | ISRO me Naukri Kaise Paye

बहुत सारे Graduates/ Post Graduates/ Engineers का सपना होता है कि वे उनका career ISRO के साथ शुरू करें तब आपके दिमाग में बहुत सारे सवाल आते होंगे जैसे –
मुझे इसरो में नौकरी कैसे मिलेगी ?
ISRO में नौकरी पाने के लिए क्या करें?
और बहुत से प्रश्न आपके पास होंगे
अगर आपकी भी चाहत है कि आप ISRO मे काम करे। क्या आप जानना चाहते है कि ISRO मे जॉब पाने के लिए आपको क्या क्या करना होगा।
आपके सभी प्रश्नो के उत्तर इस लेख में मिल जायेंगें

ISRO ka full form in Hindi | What is ISRO (ISRO क्या है)?

ISRO का फूल फॉर्म Indian Space Research Origination (ISRO) हैं. इसको हिंदी मे भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन कहा जाता है। यह भारत का राष्ट्रीय अनुसंधान संगठन है. इसका स्थापना भारतीय सरकार ने 15 अगस्त 1969 मे किया था. इसका मुख्यालय Bengaluru में है.यह पर कम करने वाले कर्मचारियों कि संख्या लगभग 17,000 से भी ऊपर है. ISRO का मुख्य कार्य भारत को अंतरिक्ष सम्बन्धी तकनीक प्रदान करना है आपको जानकारी हेतु बता दें कि डॉ विक्रम ए साराभाई को भारत में अंतरिक्ष कार्यक्रमों का संस्थापक जनक माना जाता है

इसरो ने दो प्रमुख अंतरिक्ष प्रणालियों की स्थापना की है संचार, दूरदर्शन प्रसारण और मौसम विज्ञानं सेवाओं के लिए इनसेट, तथा संसाधन मॉनिटरिंग एवं प्रबंधन हेतु भारतीय सुदूर संवेदन उपग्रह (IRS ) प्रणाली। संचार उपग्रह सामान्यतः संचार, दूरदर्शन प्रसारण, मौसम विज्ञानं , आपदा चेतावनी आदि की जरूरतों हेतु भू- तुल्यकाली कक्षा में कार्य करते हैं.

ISRO me Job Kaise Paye |ISRO में जॉब कैसे पाये?

ISRO में साइंटिस्ट का जॉब पाने के लिए कम से कम BTech/ BE की योग्यता होनी चाहिए.ISRO में नौकरी के लिए डिग्री पूरी करने बाद आपको ISRO Centralized Recruitment Board की तरफ से साइंटिस्ट पद के किये लिया जाने वाला कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट देना होता है. लिखित परीक्षा क्वालीफाई करने के पश्चात इंटरव्यू होता है. लिखित परीक्षा और इंटरव्यू दोनों में पास होने के बाद मेरिट के आधार पर इसरो में काम करने का मौका मिलता है.

भारतीय अंतरिक्ष अनुसन्धान संगठन (ISRO) समय-समय पर आवश्यकता के अनुसार कर्मचारियों की भर्ती करता है. यदि आप ISRO me Job करना चाहते है तो आपको रेगुलरली Employment News पढ़ते रहना चाहिए या फिर आप इस पोर्टल पर भी विजिट दे कर देखते रहें कि इसरो में vacancy निकली है या नहीं. आप direct इसरो की official website https://www.isro.gov.in को भी refer कर सकते है.

अगर आप इसरो (ISRO) में जॉब करना या पाना चाहते है तो नीचे दिए गये step को follow करे .

सबसे पहले आपको इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री या इंजीनियरिंग डिप्लोमा करना होगा। .
उसके बाद इंजीनियरिंग डिप्लोमा वाले उम्मीदवार टेक्निकल असिस्टेंट/ साइंटिफिक असिस्टेंट की जॉब और इंजीनियरिंग डिग्री वाले उम्मीदवार टेक्निकल ऑफिसर की जॉब के लिए apply कर सकते है।
आपको ISRO में आवेदन के लिए उनकी ऑफिसियल वेबसाइट https://www.isro.gov.in पर जा कर apply करना होगा .
उसके बाद आपको ISRO के द्वारा exam के लिए एडमिट कार्ड उनकी वेबसाइट पर अपलोड किया जायेगा। .
फिर आपको लिखित परीक्षा देना होगा। .
उसके बाद आपके लिखित परीक्षा की मेरिट लिस्ट के आधार पर आपको स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जायेगा .
technical टेस्ट या स्किल टेस्ट आपके प्रोफेशन के अनुसार होगा।
मेरिट लिस्ट के अनुसार आपको अंतिम चरण में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जायेगा। .
सभी चरणों में उपयुक्त पाए जाने पर आपका इसरो (ISRO) में सिलेक्शन किया जायेगा।

इसरो में किन पदों पर भर्ती होती है और इसरो में भर्ती के लिए योग्यता क्या होना चाहिए?

इसरो में 10th class योग्यता के आधार पर वाहन चालक (Driver), cook, watchman, Fireman, catering attendant, चपरासी (MTS) आदि की भर्ती होती है
ITI सर्टिफिकेट के आधार पर तकनीशियन की भर्ती होती है जिसके लिए निम्नलिखत ट्रेड में आईटीआई ITI /NCVT सर्टिफिकेट होना चाहिए
फिटर, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, कारपेंटर, केमिकल उपकरण मैकेनिक, पम्प प्रचालक सह मैकेनिक, इंस्ट्रूमेंटेशन मैकेनिक, मैकेनिकल, बायलर परिचालक, Vehicle Driver, मोटर मैकेनिक, वेल्डर, प्रशीतन और एयर कंडीशनिंग मैकेनिक आदि
इसके अलावा B.Sc डिग्री होल्डर्स / पॉलिटेक्निक डिप्लोमा होल्डर्स के लिए टेक्निकल असिस्टेंट की भर्ती की जाती है इसके लिए निम्नलिखित ब्रांच में योग्यता होनी चाहिए
Civil Engineering
Mechanical Engineering
Chemical Engineering
Electrical Engineering
Electronics Engineering
Electronics & Telecommunication Engineering
Metallurgy
Instrumentation Engineering
Computer Science & Engineering
Automobile Engineering

ISRO Centres List –

Vikram Sarabhai Space Centre (VSSC)
Liquid Propulsion Systems Centre (LPSC)
Satish Dhawan Space Centre (SDSC)/SHAR
U R rao Satellite Centre (URSC)
ISRO Propulsion Complex (IPRC)
Space Applications Centre (SAC)
National Remote Sensing Centre (NRSC)
ISRO Telemetry, Tracking and Command Network (ISTRAC)
ISRO Intertial Systems Unit (IISU)
Laboratory for Electro-Optics Systems (LEOS)
Development and Educational Communication Unit (DECU)
Indian Institute of Remote Sensing (IIRS)
Master Control Facility (MCF)
Department of Space and ISRO HQ
Antrix Corporation Limited
NewSpace India Limited (NSIL)

ISRO में वर्तमान में  Scientist SC की भर्ती के लिए विज्ञापन आया है जिस के लिए आप आवेदन कर सकते है


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *