DAE Full Form DAE Kya Hai DAE me naukri kaise paye

DAE Full Form | DAE me job kaise paye

आप सभी ने कभी ना कभी परमाणु ऊर्जा के बारे में सुना या पढ़ा सुना होगा। इस सम्बन्ध में आपके कई प्रश्न होंगे। जैसे

हमारे देश में परमाणु ऊर्जा से सम्बंधित कोई विभाग है क्या?

यह विभाग किस प्रकार के कार्य करता है?

परमाणु ऊर्जा विभाग में नौकरी पाने हेतु जानकारी कहाँ से प्राप्त होगी?

परमाणु ऊर्जा विभाग में जॉब के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

इत्यादि प्रश्न या इनके अलावा भी बहुत सारे प्रश्नों के उत्तर पाने के लिए आप आतुर होंगे। इस लेख में हम आपको इस सम्बन्ध में जानकारी प्रस्तुत कर रहे है।

यदि आपके कोई प्रश्न का उत्तर इस लेख में प्राप्त नहीं हो पता होगा तो आप हमें comment box में आपके प्रश्न पूछ सकते है। हमारे वेबसाइट ceptam.in की टीम आपके प्रश्नों का उत्तर प्रस्तुत करने की पूरी कोशिश करेंगी।

DAE Full Form |DAE ka full form kya hai?

DAE का मतलब Department of Atomic Energy होता है। इसे हिंदी में परमाणु ऊर्जा विभाग कहा जाता है। परमाणु ऊर्जा विभाग की संकल्पना प्रौद्योगिकी, अधिक सम्पदा के सृजन और अपने नागरिकों को बेहतर गुणवत्ता का जीवन स्तर उपलब्ध कराने के माध्यम से भारत को और शक्ति संपन्न बनाना है।

How to get the job in Department of Atomic Energy ?
Department of Atomic Energy (परमाणु ऊर्जा विभाग) me naukri kaise paye?

परमाणु ऊर्जा विभाग में नौकरी की जानकारी पाने के पूर्व आपको यह जानना बहुत जरुरी है कि कौन कौन से Institutes, Public Sector Enterprises परमाणु ऊर्जा विभाग के अंतर्गत कार्य करते है। इनमे से कुछ नाम की सूची इस प्रकार है और आप उचित लिंक पर जाकर नौकरी सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है।
1. Saha Institute of Nuclear Physics, Kolkata
2. Electronics Corporation of India Limited (ECIL)
3. Institute of Physics, Bhubaneswar
4. Uranium Corporation of India (UCIL)
5. IREL (India) Limited
6. Tata Institute of Fundamental Research (TIFR)

7. Directorate of Construction, Services & Estate Management (DCSEM)

8. Raja Ramanna Centre for Advanced Technology (RRCAT) Indore

Department of Atomic Energy me Job Kaise Paye –

यदि आप DAE (Department of Atomic Energy) में जॉब करना चाहते है तो नीचे दिए गये steps को follow करे .

सबसे पहले आपको डिपाटमेंट ऑफ़ एटॉमिक एनर्जी की ऑफिसियल वेबसाइट dae.gov.in पर जाना होगा
उसके बाद DAE की वेबसाइट के मेनू बार में vacancies ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
उसके बाद आपको DAE की अलग अलग यूनिट्स जिसमे भर्ती available होगी उसकी जानकारी मिलेगी
उस जानकारी के और vacancy के लिए apply कर सकते है .
उसके बाद आपको DAE के सम्बंधित विभाग द्वारा exam के लिए एडमिट कार्ड आयेगा .
फिर आपको exam देना होगा जिसे अच्छे नंबर से पास करना रहेगा .
उसके बाद आपको interview (vacancy के लिए आवश्यक होगा तो ) के लिए बुलाया जायेगा .
आपसे technical सबालो के answer पूछे जायेगे .
अगर आप interview में पास हो गये तो आपको Department of Atomic Energy में जॉब मिल जाएगी .

 यहाँ आपको बता दें कि वर्तमान में डिपाटमेंट ऑफ़ एटॉमिक एनर्जी में नौकरी पाने के लिए आप उनके यूनिट IREL में Graduate Trainee (Finance/Human Resource), Diploma Trainee, Tradesman Trainee, Personal Secretary, Junior Supervisor इत्यादि पदों की भर्ती हेतु विज्ञापन प्रकाशित किया गया है। इस हेतु आप अपनी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर जैसे कि यदि आप ग्रेजुएट है तो ग्रेजुएट ट्रेनी या Diploma in Mining / Chemical / Mechanical / Electrical / Civil / Electronics and Instrumentation Engineering पास है तो डिप्लोमा ट्रेनी और यदि आप आईटीआई पास है तो ट्रेड्स मैन ट्रेनी पदों हेतु 07 जुलाई 2022 के पूर्व आवेदन कर सकते है। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी आप यहाँ क्लिक कर प्राप्त कर सकते है।

FAQ related with DAE (Department of Atomic Energy से सम्बंधित प्रश्न) – 

Q – DAE की स्थापना कब की गई?
Ans- Department of Atomic Energy की स्थापना 3 अगस्त 1954 में की गई
Q – DAE का कार्यंलीन पता क्या है?
Ans – परमाणु ऊर्जा विभाग का कार्यालय पता अणुशक्ति भवन, छत्रपति शिवाजी महाराज मार्ग, मुंबई – 440001 है।

Last Updated On – 20th Sept 2023


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *