How to start Poultry Farming Business in Hindi

मुर्गी पालन का बिजनेस कैसे शुरू करें| How to start Poultry Farming Business in Hindi

हमारे दैनिक जीवन में दूध और अंडे का उपयोग पूर्ण देश में अधिकतर लोगों द्वारा किया जाता है. पशुपालन का व्यापार करने वाले पोल्ट्री फॉर्म और डेरी फॉर्म की स्थापना करते आ रहे हैं .जब भी पोल्ट्री फार्मिंग बिज़नेस के बारे में कोई सोचता है तो उसे ऐसा लगता है कि इस बिज़नेस में अधिक मेहनत एवं निवेश की आवश्यकता नहीं होती परन्तु ऐसा नहीं है इस उद्योग में भी मेहनत एवं निवेश की आवश्यकता होती है बल्कि ऐसा कहना ज्यादा अच्छा होगा कि इस व्यापार में स्वयं को अधिक मेहनत करनी होती है.

मुर्गी पालन व्यापर हेतु योजना कैसे बनाए
मुर्गी पालन का काम की शुरुवात करने से पहले Poultry Farming Business Plan बना लें. अभी आपको लग रहा होगा कि Poultry Farming Business की योजना कैसे बनाई जाये तो आइये पहले ये जान लें कि मुर्गी पालन व्यापार योजना में किन किन तथ्यों को महत्व देना चाहिए निम्नलिखित पॉइंट्स को योजना में शामिल करें
1 Poultry Farming हेतु कितनी जगह की आवश्यकता होती है और स्थान का चयन कैसे करें
2 मुर्गी पालन का काम शुरू करने हेतु कितनी लागत की आवश्यकता होती है उस लक्ष्य को कैसे प्राप्त करें
3 उचित लागत उपलब्ध न होने पर Poultry Farming Business के लिए bank से loan कैसे लें
4 उचित सेक्टर का चयन जैसे chicken breeding, broilers, poultry feed, egg and meat processing, etc.
5 raw material की लिस्ट बनाये एवं कहाँ से और कैसे ख़रीदे
6 Poultry Farming Business को registered कहाँ और कैसे करना
7 Poultry के birds हेतु चिकित्सक की व्यवस्था कैसे करें
8 Poultry के birds हेतु अलग अलग प्रकार के टिके (वैक्सीन) का प्रबंध कैसे करें
9 मार्केटिंग कैसे करना
10 प्रोडक्ट को कहाँ और कैसे बेचे


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *