DRDO Me Job Kaise Paye

DRDO Me Job Kaise Paye | DRDO Kya Hai

DRDO ka Matlab, DRDO me naukri kaise paye Jankari

आप में से अधिकतर लोगों ने कभी न कभी डीआरडीओ (DRDO) के बारे में अवश्य सुना या पढ़ा होगा। यदि नहीं , तो आज के इस पोस्ट में हम DRDO के बारे कुछ जानकारी आपको प्रदान करने की कोशिश कर रहे है।

यदि आपको और अधिक जानकारी चाहिए तो comment box में message अवश्य डालें ताकि ceptam.in पोर्टल की टीम उक्त जानकारी इस लेख में जोड़ सकें। यहाँ पर हम आपको डीआरडीओ (DRDO)क्या होता है?डीआरडीओ का कार्य क्या होता है? डीआरडीओ में जॉब कैसे पाएं ? DRDO में सैलरी कितना ? DRDO Scientist बनने के लिए क्या योग्यता चाहिए? क्या DRDO में 12 वी, B.Sc, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा योग्यता के आधार पर नौकरी प्राप्त की जा सकती है?

DRDO क्या होता है
DRDO के कार्य और अधिकार
DRDO में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवश्यक योग्यता
DRDO में जॉब कैसे पाएं ?
DRDO में सैलरी कितनी मिलती है ?
सैलरी के साथ अन्य फायदे

DRDO Full Form Hindi

DRDO का full form Defence Research and Development Organisation है। DRDO का हिंदी में full form रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन होता है । DRDO भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय का एक की एक Research and Development (R &D) विंग है जिसका मुख्यालय नई दिल्ली, भारत में है। डीआरडीओ रक्षा तकनीकों, प्रणालियों और उत्पादों को विकसित करता है जो भारतीय सेना के लिए आवश्यक हैं।

आज, DRDO के पास 50 से अधिक प्रयोगशालाओं का एक नेटवर्क है । DRDO Laboratories List इस पोर्टल में उपलब्ध है। DRDO वैमानिकी, आयुध, इलेक्ट्रॉनिक्स, लड़ाकू वाहन, इंजीनियरिंग सिस्टम, मिसाइल, उन्नत कंप्यूटिंग,आदि विषयों पर रक्षा प्रौद्योगकियो के विकास में कार्य कर रहा ।

The Scheme of Research Fellowship in DRDO – डी आर डी ओ रिसर्च योजना के अंतर्गत Junior Research Fellow (JRF), Senior Research Fellow (SRF) और Research Associate (RA) तीन प्रकार की शिष्यवृत्ति प्रदान की जाती है ।

DRDO Research Jobs Eligibility Criteria (डी आर डी ओ रिसर्च जॉब्स के लिए योग्यता)-

DRDO में Junior Research Fellow (JRF) पद हेतु योग्यता – Graduate degree in Engg/ Technology, Post Graduate degree in Science, or Post Graduate degree in Psychology; in first division wherever Division or equivalent grading is awarded.
और उम्र सीमा 28 वर्ष होती है

Senior Research Fellow (SRF) पद हेतु योग्यता – Degree in Medical Science (MBBS), or Dental Science/Surgery (BDS), or Post-Graduate degree in Engg/Technology; in First Division , both at Graduate and Post Graduate levels, wherever Division or equivalent grading is awarded.और उम्र सीमा 32 वर्ष होती है

Research Associate (RA) पद हेतु योग्यता – PhD in Science subjects, or MD/MS in Medical Science, or M.Tech/ ME with 02 years experience in research, teaching. Design & Development. Degree should be in First Division wherever Division or equivalent grading is awarded और उम्र सीमा 30 वर्ष होती है

यहाँ आपको बता दें कि वर्तमान में डी आर डी ओ में नौकरी पाने के लिए आप उनके यूनिट CEPTAM में Senior Technical Assistant Agriculture, Automobile, Botany, Chemical, Chemistry, Civil, Computer Science, Electrical & Electronics, Electrical, Electronics & Instrumentation, Electronics or Electronics & Communication or Electronics & Telecommunication, Instrumentation, Mechanical, Metallurgy, Library Science, Mathematics, Medical Lab Technology, Photography, Physics, Printing Technology, Textile and Zoology

और

Technician Automobile, Book Binder, Carpenter, CNC Operator, COPA, Draughtsman (Mechanical), DTP Operator, Electrician, Electronics, Fitter, Grinder, Machinist, Mechanic (Diesel), Mill Wright Mechanic, Motor Mechanic, Painter, Photographer, Refrigeration & Air Conditioning, Sheet Metal Worker, Turner and Welder इत्यादि पदों की कुल 1901 रिक्त पदों की भर्ती हेतु विज्ञापन प्रकाशित किया गया है। इस हेतु आप अपनी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर पदों हेतु 23 सितम्बर 2022 के पूर्व आवेदन कर सकते है। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी आप यहाँ क्लिक कर प्राप्त कर सकते है।


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *