RailTel me Job Kaise Paye

RailTel kya Hai | RailTel me Job Kaise Paye | RailTel Full Form

Railtel recruitment deputy manager railtel apprentice recruitment railtel recruitment freejobalert

आपने भारतीय रेल से सम्बंधित भारत सरकार बहुत सारे उपक्रमों के नाम सुने होंगे जैसे DFCCI, IRCTC, KRCRC, IRFC, MRVC, RITES, IRCON, RVNL, CCI, CRIS इत्यादि और रेलटेल के बारे में आपने पिछले वर्ष फ़रवरी 2021 में समाचारों में जरूर से पढा होगा क्योकि उस वक्त इस मिनीरत्न कंपनी का IPO आया था। रेलटेल का मुख्यालय गुडगाँव में स्थित है।

रेलटेल का फुल फॉर्म –

रेलटेल का पूरा नाम रेलटेल कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड है। जिसकी स्थापना वर्ष 2000 में की गयी थी।

रेलटेल क्या है –

रेलटेल भारत सरकार का एक मिनीरत्न उपक्रम है। जिसने अगले पांच वर्षो में नवरत्न कंपनी बनने का लक्ष्य रखा है।

रेलटेल में नौकरी कैसे पाएं | Railtel Me Naukri Kaise Paye –

RailTel Corporation of India Recruitment 2022 – अगर आप भी इंजीनीर या Human Resource में डिग्री की योग्यता रखते है और रेलटेल में जॉब पाना चाहते हैं तो ये आपके लिए सुनहरा मौका हो सकता है। रेलटेल ने डिप्टी मैनेजर, मैनेजर एवं सीनियर मैनेजर पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। अगर आप भी इसमें काम करना चाहते हैं तो एप्लाई कर सकते हैं और एक बेहतर जॉब आप पा सकते हैं। इसके लिए फ्रेशर और एक्सपीरियंस दोनों श्रेणी के लोग एप्लाई कर सकते हैं।

Railtel Jobs Bharti 2022 रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (Railtel) के द्वारा प्रबंधकों के लिए रेलटेल भर्ती 2022 अधिसूचना जारी किए गए है. इच्छुक उम्मीदवार रेलटेल भर्ती 2022 से सम्बंधित शैक्षणिक योग्यता ,आयु सीमा दक्षता व पात्रता मापदण्ड विभागीय विज्ञापन RailTel Corporation of India Ltd Jobs से जुड़े समस्त जानकरी इस पोस्ट में प्राप्त कर सकते हैं.

Railtel Recruitment 2022 रेलटेल फॉर्म 2022 के लिए रिक्त विवरण , आवेदन फॉर्म , परीक्षा शुल्क , परीक्षा फॉर्म जमा तिथि , परीक्षा तिथि , चयन प्रक्रिया , वेतनमान आदि की गहन अध्ययन करके अभ्यर्थी रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट https://www.railtelindia.com/ से रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया नौकरी 2022 के लिए आवेदन अप्लाई कर सकते हैं

वर्तमान में RailTel India में निम्नलिखित पदों की भर्ती हेतु आवेदन मंगाए गए है।
डिप्टी मैनेजर – 52
सीनियर मैनेजर – 07
मैनेजर – 10

Railtel Share Dividend History –

Dividend history for Railtel Corporation of India Limited
Announcement

Date

Ex-Date Dividend Type Dividend (%) Dividend (Rs.) Remarks
03.01.2022 20.01.2022 Interim 17.5 1.75 Rs. 1.75 per share
25.06.2021 21.09.2021 Final 12 1.20 Rs. 1.20 per share
22.03.2021 31.03.2021 Interim 10 1.00 Rs. 1.00 per share

 


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *