Cryptocurrency Kya Hai ? | Ye Kaise Kam Karti Hai ?
आपने कभी सुना या पढ़ा होगा पुराने समय में पूरी दुनिया में कोई मुद्रा (Currency) नहीं थी।उस समय सिर्फ वस्तुओ का लेन देन (आदान प्रदान) कर ही लोग अपना व्यवहार कर लिया करते थे।जैसे यदि आपको बाल कटवाने जाना होता था तो आप बाल कटवाने के बदले उसे पैसे की जगह आपके पास जो अनाज या अन्य वस्तु उस मूल्य की होती थी वह आप उसे दे दिया करते थे।लेकिन कालांतर में नोट और सिक्के अस्तित्व में आये और फिर लोगों ने लेन देन के तरीके को नोट या फिर सिक्के में बदल दिया। यही नोट और सिक्के हमारी मुद्रा बन गयी। जिन्हे हम देशों की अलगअलग currency के नाम से जानते है। यदि आप विश्व के देशों की करेंसी की लिस्ट देखेंगे तो आपको जानकारी मिलेगी। आज हर देश के पास अपनी एक currency है जैसे भारत की मुद्रा रूपये, बांग्ला देश की टका, जापान की येन, रूस की रूबल इत्यादि।
अब सवाल उठता है कि currency क्या होती है ? तो इसे ऐसे जाने – currency एक ऐसी धन प्रणाली है जो किसी देश द्वारा मान्यता प्राप्त हो और जनता उसे धन के माध्यम में कोई वस्तु या फिर सेवा खरीदने हेतु उपयोग करती हो और साथ ही उसकी कोई value हो।
यहाँ आप ये सोच रहे होंगे कि currency की value और मान्यता का दैनिक जीवन में क्या उपयोग है।तो इसे ऐसे समझा जा सकता है कि आप बाजार में सब्जी खरीदने गए और उस सब्जी की value याने की कीमत 200 रूपये हुई।तब आपने उसे payment करते समय पुराना 1000 रूपये का नोट दिया तो दुकानदार आप से पुराना 1000 रूपये का नोट नहीं लेगा।क्योंकि सरकार द्वारा उसकी मान्यता समाप्त कर दी है और अब आप उसका उपयोग नहीं कर सकते अथार्त उसकी वैल्यू और मान्यता नहीं रही।
Cryptocurrency क्याहै ?
क्रिप्टोकरेंसी एक digital currency है, जिसे एक Decentralized System द्वारा manage किया जाता है।ये एक तरह का Digital Asset के रूप में होती है, जिसका उपयोग वस्तुओं की खरीदारी या सेवा के लिए Internet के जरिये किया जाता है। Cryptocurrency के हर लेन देन का Digital Signature द्वारा verification किया जाता है। यहाँ प्रमुख बात ये है कि हर लेन देन का Cryptography की सहायता से Record रखा जाता है। cryptocurrency
के चलन की प्रणाली Computer algorithm पर बनी है।
Cryptocurrency Value –
चूँकि Cryptocurrency को physical money के फॉर्म में print नहीं किया जाता। इसके बावजूद Cryptocurrency की अपनी एक Value होती है इसका मतलब आप Cryptocurrency से वस्तु या सेवा खरीद सकते हो और साथी ही Trade तथा Invest भी कर सकते हो।परन्तु आप इसे तिजोरी मे या बैंक में नहीं रख सकते क्योकि यहऑनलइन फॉर्म में रहती है। जिसके कारण इसे Digital Money, Electronic Money और Virtual Money भी कह सकते हो।
List of Crypto Currency –
BTC
ETH
USDT
ADA
XRP
USDC
DOT
DOGE
LTC
UNI
MATIC
LINK
XLM
EGLD
TRX
ATOM
EOS
NEO
DASH
XEM
ZIL
SUSHI
SNT
REP
DIA
GAS
Leave a Reply