Advantages & Disadvantages of Earbuds | Pro & Cons of Earbuds
वायरलेस ईयर बड्स का उपयोग आजकल कुछ ज्यादा ही होने लगा है इसलिए नहीं कि वे फैशननेबल है बल्कि इसलिए भी कि वे बहुत अधिक सुविधा जनक है जैसे कि बहुत सारी इंडोर और आउटडोर एक्टिविटीज ( कसरत, तैराकी इत्यादि) के लिए ये बहुत ही सही है साथ ही जेब में उलझे हुए वायर ईयर फ़ोन की बजाय वायरलेस ईयर बड्स का उपयोग करने में आसानी होती है
अब प्रश्न उठता है कि
(1) वायरलेस ईयर बड्स अच्छे है
(2) जब बाजार में वायर वाले अच्छी क्वालिटी के ईयर बड्स उपलब्ध है तो वायरलेस ईयर बड्स खरीदना चाहिए
(3) क्या वायरलेस ईयर बड्स आसानी गुम हो जाने के चांस है
आइये जाने Wireless Earbuds के फायदे एवं नुकसान
Wireless Earbuds ke fayde | Advantages of Wireless earbuds
(1) वायरलेस ईयर बड्स आरामदायक होते हैं
(2) वायरलेस ईयर बड्स लंबे समय तक चलने वाले होते हैं
(3) वायरलेस ईयर बड्स की ऑडियो क्वालिटी सर्वोत्तम होती है
Disadvantages of wireless earbuds | wireless earbuds ke nuksan
(1) वायरलेस ईयर बड्स के गुम होने के चांसेस सबसे ज्यादा है
(2) ये महंगे होते है
(3) इन्हे रेगुलर चार्जिंग की जरुरत होती है
(4) समय के साथ इनकी बैटरी ख़राब होती है
Leave a Reply