DRDO CEPTAM MTS Study Material 4

DRDO CEPTAM Study Material 4 for General Science

Madhya Pradesh PPT Study Material -4

खाद्य वस्तुओं जैसे अनाज और दालों को सामान्यतः सूर्य के प्रकाश में सुखाकर संरक्षित किया जाता है इस विधि को क्या कहते हैं – निर्जलीकरण
द्रव द्वारा लगाया गया दबाव – गहराई के साथ बढ़ जाता है
जुकाम और फ्लू में एंटीबायोटिक प्रभावित नहीं होती क्योंकि इनके होने का कारण है– वायरस
अपरिष्कृत क्रूड पेट्रोलियम आयल किस प्रक्रिया द्वारा परिष्कृत किया जाता है– प्रभाजी आसवन
उस रक्षायंत्र का नाम बताइए जो विद्युत उपकरणों को क्षतिग्रस्त होने से रोकता है– फ्यूज
पौधों की जड़ों में पाए जाने वाला बैक्टीरिया जो वायुमंडलीय नाइट्रोजन को विलेय रूप में रूपांतरित कर सकता है जिससे उसका प्रयोग पौधों द्वारा किया जा सके– राइजोबियम
यदि एक वस्तु का द्रव्यमान बढ़ता है तो घर्षण बल पर क्या प्रभाव पड़ेगा – द्रव्यमान के बढ़ने पर घर्षण बल बढ़ता है
मासिक धर्म से ग्रसित लड़कियों को इससे भरपूर भोजन खाने की आवश्यकता होती है– लोहे और कैल्शियम
सबसे बड़ी आँखें किस स्तनधारी प्राणी की होती है? —– हिरण
आज कार्बनडाइऑक्साइड (CO2) के उत्सर्जन में सर्वाधिक योगदान करने वाला देश है?— संयुक्त राज्य अमरीका
निम्नलिखित में से किस उद्योग में अभ्रक कच्चेमाल के रूप में प्रयुक्त होता है? — विद्युत
विद्युत प्रेस का आविष्कार किसने किया था? — हेनरी शीले ने
प्रेशर कुकर में खाना जल्दी पक जाता है, क्योंकि? — प्रेशर कुकर के अन्दर दाब अधिक होता है
दाब बढ़ाने पर जल का क्वथनांक ? — बढ़ता है
‘प्रत्येक क्रिया के बराबर व विपरीत दिशा में एक प्रतिक्रिया होती है। ’यह न्यूटन का— तीसरा नियम है
ताँबा (कॉपर) का शत्रु तत्त्व है? — गंधक
उगते व डूबते समय सूर्य लाल प्रतीत होता है, क्योंकि ? —– लाल रंग का प्रकीर्णन सबसे कम होता है
रेडियो ऐक्टिवता की खोज किसने की थी? —– हेनरी बेकरल ने
दो समतल दर्पण एक-दूसरे से 60° के कोण पर झुके हैं। इनके बीच रखी एक गेंद के बने प्रतिबिम्बों की संख्या कितनी होगी? –— पाँच
पानी के अन्दर हवा का एक बुलबुला किस तरह बर्ताव करता है? — एक अवतल लेंस
इकाइयों की समस्त व्यवस्थाओं में किस इकाई की मात्रा समान होती है? —– विशिष्ट गुरुत्व
यदि कोई मनुष्य समतल दर्पण की ओर 4 मीटर/सेकेण्ड की चाल से आ रहा है, तो दर्पण में मनुष्य का प्रतिबिम्ब किस चाल से आता हुआ प्रतीत होगा? —– 8 मीटर/सेकेण्ड
कारों, ट्रकों और बसों में ड्राइवर की सीट के बगल में कौन-सा दर्पण लगा होता है? — उत्तल दर्पण
ऐसे तत्त्व जिन में धातु और अधातु दोनों के गुण पाये जाते हैं वे कहलाते हैं? — उपधातु
वनस्पति विज्ञान के जनक कौन हैं? — थियोफ्रेस्टस


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *