ceptam drdo entry test study material

ceptam drdo entry test study material

  Study Material for CEPTAM Senior Technical Assistant Exam 2022

  • आंवले में कौन सा अम्ल पाया जाता है – एस्कार्बिकएसिड
  • धूल और चट्टानों के विशिष्ट छल्लों से गिरा हुआ ग्रह कौन सा है– शनि
  • लोहे में जंग लगने की प्रक्रिया इसमें तेज होती है– तटीयक्षेत्रोंमे
  • पानी को विसंक्रमित होने से रोकने के लिए किसका इस्तेमाल होता है– क्लोरीन
  • समुद्री हवा किस का परिणाम है– संवहनका
  • श्वेत प्रकाश में प्रकाश के कितने रंग उपस्थित होते हैं– सातरंग
  • मानसून पवन तब चलती है जब– गर्मी में पवन महासागर से भूमि की ओर चलती है।
  • छाया बनने का क्या कारण है– प्रकाश सीधी रेखा में यात्रा करता है
  • वह सूक्ष्म जीव जो परपोषित जीव के शरीर के अंदर ही प्रजनन करते हैं क्या कहलाते हैं– वायरस
  • जंग किसका ऑक्साइड है– लोहेका
  • MCB काफुल फॉर्म क्या है– Miniature Circuit Breaker
  • ह्यूमस इसे प्रदर्शित करता है– ऊपरी मृदा में गहरे रंग का जैव पदार्थ
  • जब वर्षा जल का इस्तेमाल भूजल केपुनर्भरण के लिए किया जाए तो इसे क्या कहते है– जलसंचयन ( Water Harvesting )
  • माचिस की तीली को गिलास पाउडर और बहुत थोड़ी मात्रा में लाल फास्फोरस लगी माचिस की डिब्बी पर रगड़ा जाता है इस दौरान जो पहली अभिक्रिया होगी– लाल फास्फोरस सफेद फास्फोरस में परिवर्तित हो जाएगा
  • जमीन पर लुढ़कती गेंद धीमी हो जाती है और अंत में रुक जाती है क्योंकि– जमीन और गेंद के बीच घर्षण है
  • पृथ्वी का घूर्णन अक्ष इसकी कक्षा के तल पर लंबवत नहीं है , यह झुकाव किसके लिए जिम्मेदार है– पृथ्वी पर मौसम के बदलने के लिए
  • आवर्धकलेंस ( Magnify Glass ) कौन सा लेंस होता है– अवतललेंस
  • कौन सा जीव अपनी त्वचा से श्वसन करता है–केंचुआ
  • जंग लगना कौन सा परिवर्तन है– रासायनिकपरिवर्तन

Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *