CIAB Full Form | CIAB me Naukri kaise Paye
सेंटर ऑफ इनोवेटिव एंड एप्लाइड बायोप्रोसेसिंग (CIAB) भारत सरकार के जैव प्रौद्योगिकी विभाग के तहत काम करने वाला एक स्वायत्त संस्थान है। CIAB भारत का एकमात्र संस्थान है जो मुख्य रूप से माध्यमिक कृषि और विभिन्न प्रकार के जैव संसाधनों से मूल्य वर्धित उत्पादों के विकास विषय पर काम करता है।
Centre of Innovative and Applied Bio processing (CIAB) is an autonomous institute working under the Department of Biotechnology, Government of India. CIAB is the only institute in India which works mainly on Secondary Agriculture and Development of value added products from different types of bio resources.
CIAB अच्छी तरह से डिजाइन किए गए निम्नलिखित चार अनुसंधान एवं विकास कार्यक्रमों के माध्यम से अपने लक्ष्यों को पूरा करने के लिए बहुत मेहनत कर रहा है;
(i) खाद्य उत्पादों के लिए प्राथमिक प्रसंस्करण अवशेषों/अपशिष्टों का मूल्यवर्धन,
(ii) विशेष उत्पादों और रसायनों के लिए फसल अपशिष्टों का मूल्यवर्धन,
(iii) पोषण, न्यूट्रास्यूटिकल्स, और मूल्य का उन्नयन या प्राथमिक प्रसंस्करण जैव उत्पादों के उपयोग और
(iv) कम मात्रा-उच्च मूल्य वाले उत्पादों और औद्योगिक एंजाइमों के लिए बायोसिंथेटिक प्रौद्योगिकी/सिंथेटिक जीव विज्ञान।
CIAB is working very hard on meeting its goals through the well designed following four R & D Programes –
(1) Value addition to primary processing residue/ wastes for edible products
(2) Valorization of crop wastes for specialty products and Chemicals
(3) Nutritionals, pharmaceuticals, and gradation of value or of use of primary processing bio products and
(4) Bio synthetic technology/ synthetic biology for low volume-high value products and industrial enzymes.
CIAB में जॉब कैसे पाये?
अगर आप CIAB मे job पाना चाहते है तो आपको CIAB के official वेबसाइट पर ही आवेदन करना चाहिए. कहने को मतलब है की आपको http://www.ciab.res.in/ इस वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा. आप इसके official वेबसाइट पर जाकर job की भर्ती को सूचना प्राप्त कर सकते है साथ ही आप Employment News को भी पढ़ सकते है। इसके अलावा हमारी इस वेबसाइट पर भी CIAB Recruitment Notification की जानकारी समय समय पर प्रदान की जाती है, आप वहां से भी CIAB में jobs/vacancies का विस्तृत वर्णन प्राप्त कर सकते है।
CIAB समय समय पर आवश्कतानुसार Assistant Engineer (Electrical/Civil), Assistant/Head Clerk, Senior private Secretary, Scientific & Business Analyst, Technical Officer ( Biotechnology), Senior Technical Assistant (Food & Nutrition), Management Assistants (Administration & Establishment, Finance & Accounts, Stores & Purchase), Scientist G (Bio process and Bio products), Scientist F (Biotechnology/ Metabolic Engineering/ Bio synthetic Technology/Bio Organic Chemistry), Scientist E (Food Science & Technology/ Food & Nutrition), Scientist E/ Scientist D (Catalysis Chemistry), Scientist E/D (Nano-materials & Application Technology/Food Engineering), Research & Innovation – Associate Plant Manager/Plant Engineer, Research & Development Informatics Officer (Database and Research analysis, Documentation, Research Reference, Document & Domain Knowledge Library, Application Programme) and many more Technical and Administrative vacancies की भर्ती हेतु Advertisement प्रकाशित करता है।
Leave a Reply