CECRI ka full form | CECRI Kya Hai | CECRI me job kaise paye
CECRI क्या है
Central Electro-chemical Research Institute दक्षिण एशिया का एक बड़ा Research Establishment है जिसे 25 जुलाई 1948 को तमिलनाडु के तब तक छोटे से गांव कराईकुडी में स्थापित किया गया था। CECRI अथार्त केंद्रीय विद्युत् रासायनिक अनुसन्धान संस्थान को बाद में 14 जनवरी 1953 को CSIR (वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद्) के तहत 12 वीं राष्ट्रीय प्रयोगशाला के रूप में राष्ट्र को समर्पित किया गया।
CECRI क्या काम करता है
केंद्रीय विद्युत् रासायनिक अनुसन्धान संस्थान (CECRI) अपने अधिकार के अनुरूप संक्षारण विज्ञानं और इंजीनियरिंग, विद्युत् रासायनिक सामग्री विज्ञान, विद्युत् रासायनिक शक्ति स्त्रोत, विद्युत् रासायनिक प्रदुषण नियंत्रण, मौलिक इलेक्ट्रो रसायन विज्ञान, इलेक्ट्रो धातु विज्ञान, औद्योगिक धातु परिष्करण, और नैनोस्केल इलेक्ट्रोकेमिस्ट्री पर कार्य करता है।
CECRI me naukri kaise paye –
CECRI Staff Strength – वर्तमान में केंद्रीय विद्युत् रासायनिक अनुसन्धान संस्थान (CECRI) में 700 अधिकारी एवं कर्मचारीगण कार्यरत है जिसमे से 120 वैज्ञानिक है।
CECRI समय समय पर Scientist, Technical Assistant, Technician, Junior Secretariat Assistant, Purchase & Store Assistant, Lab Technician, Lab Assistant, Technical Officer, Accounts Officer, Accountant and other related staff की भर्ती हेतु विज्ञापन प्रकाशित करता है। वर्तमान में भी Technical Assistant और Technician पदों हेतु CECRI Technical Assistant & Technician Recruitment Notification प्रकाशित किया है जिसे आप पढ़कर आवेदन कर सकते है।
CSIR-CECRI me Technical Assistant & Technician job hetu Yogyata –
Central Electro-chemical Research Institute में Technical Assistant पद हेतु B.Sc (Physics/Chemistry/Microbiology/Biotechnology/Computer Science/ Information Technology/Hotel Management/ Mathematics) Diploma in Electronics & Communication/ Electrical & Electronics/ Electronics & Instrumentation/ Mechanical/ Refrigeration & Ac Engineering or Technology/ Civil/ Computer Engineering) की योग्यता होना चाहिए और Technician पद हेतु ITI Trade Certificate in Electrician/ Wire man/ Mechanic/ Fitter/ Machinist/ Welding/ COPA/ Food Production की योग्यता होना चाहिए।
CECRI भर्ती परीक्षा हेतु Important link आपके मदद हेतु निचे दे गयी है।
CECRI Technical Assistant & Technician Recruitment Notice 2021
CECRI Technical Assistant Syllabus
CECRI Technical Assistant Exam Pattern
CECRI Technical Assistant & Technician Previous Year Papers
CECRI Technician Syllabus
Leave a Reply