Narela Vidhan Sabha Voter List | Narela Vidhan Sabha Bhopal
नरेला विधान सभा क्षेत्र के नागरिक अपनी जिज्ञासा के लिए निम्नलिखित बिंदु इंटरनेट पर सर्च कर रहे है
Narela Vidhan Sabha
Narela Vidhan Sabha Bhopal
Narela Vidhan Sabha MP
Narela Vidhan Sabha Result 2023
Narela Vidhan Sabha Area
Narela Vidhan Sabha Voter List
Narela Vidhan Sabha MLA List
Narela Vidhan Sabha Result
Narela Vidhan Sabha Bhopal Area
Narela Assembly Constituency Bhopal
Narela Assembly Constitutency Number
जिसके लिए आप इस पोर्टल पर Madhya Pradesh Vidhan Sabha Chunav 2023 की प्रत्येक विधानसभा सीट पर प्रत्याशियों की सूची व अन्य खबरों के साथ-साथ जान सकेंगे यहां के विजेता, उपविजेता, वोट शेयर और बहुत कुछ।
नरेला विधानसभा सीट मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है, जो भोपाल संसदीय क्षेत्र के अन्तगर्त आती है । 2018 के विधान सभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने नरेला विधान सभा सीट पर जीत दर्ज की थी। इस बार नरेला विधानसभा सीट के परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होंगे, यह जनता को तय करना है।
Narela Vidhan Sabha seat: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव ( MP Assembly Election 2023) को लेकर कांग्रेस ने नवरात्र के पहले दिन अपने 144 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. इमसें भोपाल की नरेला विधानसभा सीट (Narela Vidhan Sabha Chunav) से कांग्रेस ने मनोज शुक्ला को टिकट दिया है. अब उनका सीधा मुकाबला इस विधानसभा चुनाव में एमपी के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (vishwas sarang) से होगा.
आपको यहाँ बता दें कि मनोज शुक्ला को पहली बार विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने का मौका मिला है. अब देखना दिलचस्प होगा कि पहली बार चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशी मनोज शुक्ला सिंटिंग विधायक विश्वास सारंग में से इसबार चुनाव कौन जीतेगा .
नरेला विधान सभा सीट के मतदाता सम्बंधित जानकारी
कुल मतदाता – 3 लाख 40 हजार से ज्यादा मतदाता
पुरुष मतदाता – 1 लाख 80 हजार
महिला मतदाता – 1 लाख 61 हजार
Leave a Reply